वर्ग 15 के तत्वो का अध्ययन (Study of Group 15 Elements) आवर्त सारणी के वर्ग 15 मे 5 तत्व हैं – नाइट्रोजन(N) , फॉस्फोरस(F) , आर्सेनिक(As) , ऐण्टिमनी(Sb) और बिस्मथ (Bi) इस वर्ग क प्रथम तत्व N हैं। अत: इसे नाइट्रोजन वर्ग क तत्व कहते हैं। इस वर्ग के सभी तत्व P ब्लॉक के तत्व है , क्योंकी इस वर्ग के तत्वो क अंतिम इलेक्ट्रोन P सबशेल मे प्रवेश करत हैं। इस वर्ग मे ऊपर से निचे आने पर परमाणु त्रिज्या का मान बदता हैं , क्योकि ऊपर से निचे आने पर इसकि परमाणु संख्या मे विर्ध्दि होती हैं जिस कारण इसके आकार मे भी विर्ध्दि होती हैं। इस वर्ग मे ऊपर से निचे आने पर आयनन एंथैल्पी का मान घटता हैं। इस वर्ग मे ऊपर से निचे आने पर इलेक्ट्रॉन बंधुता का मान भी घटता हैं। भौतिक गुण इस वर्ग का प्रथम तत्व नाइट्रोजन गैस है तथा बाकी सब थोस है। इस वर्ग मे ऊपर से निचे आने पर तत्वो के घनत्व एव क्वथनांक मे विर्ध्दि होता हैं , लेकिन द्रवणांक मे विर्ध्दि नहीं होता हैं। नाइट्रोजन एव ब...
English Grammar, Science, Technology, Internet knowledge etc