तत्वों को अलग करने के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रियाएं (general principle and process for the isolation of elements) ---- Elements प्रकृति में तत्व निम्नलिखित दो अवस्थाओं में पाया जाता है। मुक्त अवस्था में - वह तत्व जिसकी क्रियाशीलता बहुत ही कम होती हैं तथा जिस पर वायुमंडलीय ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प आदि का प्रभाव नहीं पड़ता है वे तत्व प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाए जाते हैं। जैसे - सोना, चांदी, प्लैटिनम तथा नाइट्रोजन और अक्रिय गैस भी प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाया जाता है। संयुक्त अवस्था में - वह तत्व जिसकी क्रियाशीलता अधिक होती हैं तथा जिसपर वायुमंडलीय ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प आदि का प्रभाव आसानी से पड़ता है वे तत्व प्रकृति में संयुक्त अवस्था में पाए जाते हैं। जैसे -Fe, Na, Al, Zn, Ca आदि। कार्बन और सल्फर अधातु मुक्त एवं संयुक्त दोनों अवस्था में पाए जाते हैं। best book खनिज (Minerals) प्रकृति में उपलब्ध वह अकार्बनिक पदार्थ जिसकी विशिष्ट रासायनिक रचना तथा क्रिस्टलीय संरचना होती हैं, खनिज कहलाता है। खनिज का अर...
Comments
Post a Comment