Thermodynamics Thermodynamics निकाय (System) - एक वस्तु या वस्तुओं का वह समूह जिसे हम उसके परिवेश से अलग करके अपने अध्ययन के लिए चुन लेते हैं, सिस्टम कहलाता है। सिस्टम निम्नलिखित तीन प्रकार का होता है। विलगित सिस्टम(Isolated system) - वह सिस्टम जो अपने परिवेश के साथ ऊर्जा जाए और द्रव्य दोनों का विनिमय नहीं कर सकता है, उसे विलगित सिस्टम कहते हैं। जैसे- बंद थरमस में रखा गया जल। बंद सिस्टम(Closed system) - वह सिस्टम जो अपने परिवेश के साथ उर्जा का विनिमय कर सकता है, लेकिन द्रव्य का नहीं उसे बंद सिस्टम करते हैं। जैसे- साधारण बंद बोतल में रखा हुआ गर्म पानी। खुला सिस्टम(Open system) - वह सिस्टम जिसमें परिवेश के साथ ऊर्जा और द्रव्य दोनों का विनिमय हो सकता है, उसे खुला सिस्टम कहते हैं। जैसे गिलास में रखा हुआ गरम पानी। परिवेश(Surrounding) - किसी सिस्टम के सबसे नजदीक का व क्षेत्र जिसके साथ उस system का सीधा संबंध रहता है, परिवेश कहलाता है। चक्रीय प्रक्रिया(Cyclic process) - जिस प्रक्रिया में कोई सिस्टम अनेकों परिवर्तनों से होते हुए अंत में अपनी प्रारंभिक अवस्था...
English Grammar, Science, Technology, Internet knowledge etc