![]() |
Thermodynamics |
Thermodynamics
निकाय (System) - एक वस्तु या वस्तुओं का वह समूह जिसे हम उसके परिवेश से अलग करके अपने अध्ययन के लिए चुन लेते हैं, सिस्टम कहलाता है।
- सिस्टम निम्नलिखित तीन प्रकार का होता है।
- विलगित सिस्टम(Isolated system) - वह सिस्टम जो अपने परिवेश के साथ ऊर्जा जाए और द्रव्य दोनों का विनिमय नहीं कर सकता है, उसे विलगित सिस्टम कहते हैं। जैसे- बंद थरमस में रखा गया जल।
- बंद सिस्टम(Closed system) - वह सिस्टम जो अपने परिवेश के साथ उर्जा का विनिमय कर सकता है, लेकिन द्रव्य का नहीं उसे बंद सिस्टम करते हैं। जैसे- साधारण बंद बोतल में रखा हुआ गर्म पानी।
- खुला सिस्टम(Open system) - वह सिस्टम जिसमें परिवेश के साथ ऊर्जा और द्रव्य दोनों का विनिमय हो सकता है, उसे खुला सिस्टम कहते हैं। जैसे गिलास में रखा हुआ गरम पानी।
परिवेश(Surrounding) - किसी सिस्टम के सबसे नजदीक का व क्षेत्र जिसके साथ उस system का सीधा संबंध रहता है, परिवेश कहलाता है।
चक्रीय प्रक्रिया(Cyclic process) - जिस प्रक्रिया में कोई सिस्टम अनेकों परिवर्तनों से होते हुए अंत में अपनी प्रारंभिक अवस्था में लौट आता है, चक्रीय प्रक्रिया कहलाता है।
समतापी प्रक्रिया (Isothermal process) - जिस प्रक्रिया को एक स्थिर ताप पर कराई जाती हैं, उसे समतापी प्रक्रिया कहते हैं। अर्थात् dt=0
रुद्घिष्म प्रक्रिया(Adiabatic process) - जिस प्रक्रिया में कोई सिस्टम ना तो उष्मा का अवशोषण करता है और ना ही ऊष्मा का उत्सर्जन करता है उसे रुद्घिष्म प्रक्रिया कहते हैं।
अर्थात् dq=0
उत्क्रमणीय प्रक्रिया(Reversible process) - वह प्रक्रिया जिसमें जो अत्यंत ही धीमी गति से होती हैं, उसे उत्क्रमणीय प्रक्रिया कहते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान साम्य-अवस्था कायम रहता है।
अनुत्क्रमणीय प्रक्रिया(Irreversible process) - वह प्रक्रिया जो इतनी तीव्र गति से होती हैं कि इस सिस्टम को साम्यावस्था प्राप्त करने का मौका नहीं मिल पाता है, उसे अनुत्क्रमणीय प्रक्रिया कहते हैं।
सिस्टम की अवस्था(state of a system) - सिस्टम कि वह अवस्था जो उसके ताप, दाब, आयतन आदि गुणों द्वारा परिभाषित होता है, उसे सिस्टम की अवस्था कहते हैं।
अवस्था फलन(state function) - सिस्टम का वह भौतिक गुण जो सिर्फ सिस्टम की अवस्था पर निर्भर करता है, सिस्टम का अवस्था फलन कहलाता है।
- अवस्था फलन इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि उस सिस्टम की अवस्था किस प्रकार प्राप्त हुए हैं। जैसे आंतरिक ऊर्जा(E), एंथैल्पी(H), एंट्रॉफी(S), मुक्त ऊर्जा(F), दाब(p), ताप(T), आयतन(V) आदि अवस्था फलन है।
Hi friends
ReplyDelete